अगर आप को लगता है कि आप में काबिलियत नहीं है, आप गुड लुकिंग नहीं हैं, तो ये सच नहीं है. जब आप ये मान लेंगे कि यह सब एक झूठ था, तभी आप अपनी लाइफ का एक सच बना पाओगे. और आप की लाइफ का सच यह है कि आप गुड लुकिंग हो, बहादुर हो, बहुत काबिल हो. इसलिए खुद पर भरोसा करें.