जिन्दगी को बने- बनाये ढ़र्रे पर तो हर कोई जी लेता है, लेकिन कुछ लोग ऎसे होते हैं, जिन पर औरों से हटकर जीने और जहाँ को जीतने का जूनून सवार होता है- ऎसे लोग अपनी जिद के साथ कुछ ऎसी मिसाल कायम कर जातें हैं- जो सदा के लिए किस्सो- कहानियों में तब्दील हो जाती है.