जिन्दगी में कठिनाईयों का आना भी फायदे की बात है, क्योंकि उनसे लड़ने और उन्हे मिटाने के लिए हम नये नये तरीके निकालते हैं, और जब हम कामयाब हो जाते हैं, तब हम देखते हैं कि हमारे अंदर एक नयी quality develop हो गई है ! self development के लिये हमें कठिनाईयों का परेशानियों का डट कर सामना करना चाहिए !