जीवन में अपना लछ्य जरूर तय करें. लछ्य तय करने में पैसा नहीं लगता है, लेकिन ये बहुत कारगर होते हैं.लछ्य ही हमें काम करने की ऊर्जा देता है. काम के प्रति लगाव ही हमें ऊर्जा देती है. तर्क छमता या भाग्य का सफलता में उतना योगदान नहीं होता जितना काम के प्रति लगन का.
अगर हम लछ्य निर्धारित नहीं करेंगे तो काम भी अनमने ढंग से करेंगे. लछ्य तय करेंगे तब हमारे भीतर उसे पाने की लालसा रहेगी. यही लालसा हमें ऊर्जा भी देगी.
इसलिए जीवन में सफल होने के लिए मेहनत से कभी भी भागना नहीं चाहिए और हमेशा अपना लछ्य तय करके ही आगे बढ़ना चाहिए.