सुविचार – सब ठीक हो जाएगा, सब ठीक है, सब बढ़िया है, एकदम ठीक, एकदम बढ़िया, ठीक हूं, ठीक नही हूँ मैं, मैं हूँ ना – 135 | Apr 5, 2014 | सुविचार | 0 comments उम्र का एक हिस्सा गुज़र जाता है पीड़ाओं से उबरने की जद्दोजहद में, फिर भी हम मुस्कुराते हुए कहते नही थकते ….. _ सब ठीक है, एकदम बढ़िया,, आप सुनाएं.. “ठीक नही हूँ मैं “ _ कहने के लिए किसी खास का होना जरुरी है.. _ वरना हर कोई पूछे तो ठीक हूं , कहना ही पड़ता है. जादुई शब्द है ‘ मैं हूँ ना’ _ बहुत परेशानी में, दुख में साथ खड़े होना ही अपने आप में मरहम है, _ नहीं तो ये एहसास दिलाना कि ‘मैं हूँ ना’ बहुत राहत देता है !! “ठीक कुछ भी नही है” ‘पर सब ठीक है’ कहने की आदत जरुर है.! कितना सरल होता है ये कहना की “सब ठीक हो जाएगा”, _ जब चोट हमारे हिस्से की ना हो.!! Submit a Comment Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ