बिघ्न बाधाओं से डरिए नहीं. कर लीजिए जो मन में है, यह जीवन बड़ा अमूल्य है. इसे व्यर्थ न जाने दें. हिम्मत रखें और पथ में आने वाली हर बाधा को पीछे छोड़ आड़ीटेढ़ी पगडंडियों पर चल कर अपना रास्ता स्वयं बनाएं. आज नहीं तो कल, इस तरह नहीं तो उस तरह एक न एक दिन मंजिल मिल ही जाएगी.