सुविचार 1480

हमारी नजर सिर्फ सफलता पर ही रहती है. सफल होने के लिए किये गए जतन की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है. कोई यह जानने की कोशिश नहीं करता है कि सफलता के पीछे कितने असफल प्रयास छुपे हैं. सफल व्यक्ति के बारे में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि वह व्यक्ति सही समय में सही जगह पर रहा होगा, वह ज्यादा जीनियस है, वह भाग्यशाली है आदि- आदि. इस तरह सोचने वाले लोग सफल व्यक्ति के बीते हुए असफल कल के बारे में जानने- समझने की जहमत नहीं उठाते. अगर हम सफल लोगों के बीते हुए कल के बारे में जानने की कोशिश करेंगे तो कहेंगे – वह सफल इसलिए है, क्योंकि उसने अपनी असफलताओं के आगे घुटने नहीं टेके. हर असफलता के बाद दोगुने जोश के साथ लछ्य को पाने का प्रयास किया.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected