जीवन में कुछ सुख हैं अनमोल !
जीवन का पहला सुख है आरोग्यता ! आपकी ज़िन्दगी की लिस्ट को दो भागों में बांटा जा सकता है ! एक वह जो पैसों से खरीदी जाये और दूसरी वह जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती, चाहे आपके पास कितना ही धन क्यों न हो ! कीमती वही है जो आप खरीद नहीं सकते ! आपकी नींद, आपका प्यार, आपका विश्वास, आपकी सेहत, भरोसा, आपकी मित्रता आदि आदि !