वास्तव में समस्याएं हैं नही. जिस तरह बच्चों की छोटी छोटी समस्याएं बड़ो के लिये वो कुछ नही होती, ठीक इसी तरह बड़ो की समस्याएं विकसित व्यक्ति के लिये कुछ भी नही होती. अविकसित व्यक्ति नही जानता कि उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है इसलिये वह परेशान हो जाता है.
विकसित व्यक्ति के साथ जो भी घटित होता है तो वह जानता है कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है इसलिये वह परेशान नही होता. यही फर्क है विकसित और अविकसित व्यक्ति में.