यदि आप स्वयम को हमेशा भटकता महसूस करेंगे , हर समय ये चाहत करेंगे कि हर कोई आये और आपको सहानुभूति दिखाये , आपकी मदद करे, आपके जरा सी रोजमर्रा की असुविधाजनक परिस्थिति में सान्तवना दे और आपके लिए बिछ बिछ जाये ..आपकी रोंदू ब्यक्तित्व को टिशू पेपर उपलब्ध करवाए ….तो ये एक बहुत कमजोर , दिखावटी ब्यक्तित्व के मालिक होने का संकेत हैं ……
सम्भलने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि कमजोर , रोंदू , गले पड़ने वाले ब्यक्ति का कोई अपना नहीं होता …बल्कि सभी के द्वारा नकली संवेदना से उसका स्वागत होता है … दर्द में दवा असर करती है …जब दर्द न हो तो दर्द की दवा रोग बन जाती है.
दुख जब वाकई दुखदायी हो तभी कंधे का सहारा सही है.