फैलना जरुरी है …खुशबू , ज्ञान , नदी का पानी ये संसार की ऐसी चीजे है जिनका फैलना ही इनकी सार्थकता सिद्ध करता है ! बिना फैले खुशबू किस काम की, जो ज्ञान सब के काम न आ सके वो किस काम का और यदि पानी एक जगह रुका रहेगा तो निश्चय ही वो सड़ जाएगा !!! इसी प्रकार संसार रूपी चक्र में जो मनुष्य दुसरो के काम भी आता है उसी का जीवन सफल है.