सुविचार – शब्द – शब्दों -161 | Apr 29, 2014 | सुविचार | 0 comments शब्दों को कोई भी स्पर्श नहीं कर सकता, पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं.!! अपने शब्दों में ताकत डालें आवाज में नहीं, _ क्यूंकि बारिश से फूल उगते हैं, बाढ़ से नहीं…. जब कोई कहता है ‘आप कर लोगे’, ‘आप अच्छा करोगे’ _ इन छः शब्दों में छिपा होता होता है एक भरोसा..!! “जो महसूस कर ले, उसे शब्दों की ज़रूरत नहीं, _ और जो न समझे, उसे हज़ार तर्क भी कम पड़ जाते हैं.” लोगों को उनकी हरकतों से समझना सीखो, _ आप उनके शब्दों से बेवकूफ़ बनना छोड़ दोगे !! शब्दों में इतनी आग होती है कि कभी-कभी खुद को भी आहत कर देते हैं. _शब्दों में सिर्फ आग ही नहीं ठंडक और महक भी होती है, जो राहत पहुंचाते हैं..!! शब्दों के प्रयोग में लहजे का भी ओहदा रखिए… _ क्योंकि… शब्द आपके व्यक्तित्व को उजागर करते हैं ! _ और जहां आप मौजूद नहीं हैं …..वहां भी ये पूरी निष्ठा से आपका प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं..!! Submit a Comment Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ