मनुष्य की यह कमजोरी है कि वह हमेशा एक कंधा ढूंढता रहता है, जिस पर सर को रख कर रो सके. कोई उसको शाबाशी दे और उसको कहता रहे कि तू बहुत अच्छा है. ऐसा एकाध कंधा मनुष्य हमेशा ढूंढ लेता है. ध्यान से देखियेगा अपने अंदर आपने कितने कंधे ढूंढ कर रखे है. जितनी जल्दी हो सके अपनी इस कमजोरी को दूर कर लें.