पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है :-
एक तो वह नर्म हो जाता है, दूसरे वह मीठा हो जाता है,
तीसरे उसका रंग बदल जाता है.
इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है: – पहली उसमें नम्रता होती है, दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है, और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है.