खो जाने वाले के परिवार से कोई पूछे किसी के खो जाने का दर्द,
_ पूरा जीवन इसी उम्मीद में निकल जाता है कि शायद वो मिल जाए,
_ किसी के मरने से कहीं ज्यादा किसी के खो जाने का दर्द ज्यादा होता है,
_ जो इस दुनिया से चला गया उसका हमें पता है, जो खो गया उसके लिए पूरा जीवन यूं ही ऊहापोह में निकल जाता है.