सहज सरल…..
कठिन परिस्थितियों और अपने द्वारा नहीं चाही गई स्थिति में भी जो शांत, सहज और सरल रहते हैं वो थोड़े समय में ही ख़राब से ख़राब स्थिति से उबर जाते हैं, किन्तु जो जरा जरा सी बात में चिढते हैं क्रोधित होते हैं वो अच्छी भली परिस्थिति को भी बिगाड़ लेते है !! अतः शांत-सहज -सरल रहे या कम से कम ऐसी कोशिश तो की जा सकती है, ऐसा करें और जीवन का आनंद ले !!!!