जिस चीज से डरते हैं, उसे इतनी बार करें कि मन से उसका डर भाग जाए, डर को जीतने का इससे सटीक तरीका नहीं खोजा गया है. इस बात को हम सभी जानते हैं, लेकिन जब भी यह समस्या सामने आती है, उसे देख कर भूल जाते हैं. डर को जीतने और सफलता की सीढ़ियों को चढ़ने के लिए हमें याद रखना चाहिए –
प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट.