संतुलित मन….
घोर संकट के समय, विपत्ति के समय और कठिन परिस्थितियों में शांत रहना, सहज रहना और मुस्कुराना संतुलित मन और स्थिर चित्त की निशानी है !! ऐसा तभी संभव है जब आपका मन पर पूर्ण नियंत्रण हो और ये शांति व सहजता और मुस्कुराहट केवल दिखावटी न हो और बाहरी न हो !!!