अगर हम बड़ी- से- बड़ी समस्या आने पर भी खुद को शांत रखें और उसके समाधान पर सोचें, तो नुकसान से बच सकते हैं.
हमें नुकसान उस समय होता है, जब हम समस्याओं का समाधान तलाशने की जगह उनसे युद्ध शुरू कर देते हैं. युद्ध किसी भी परिस्थिति में किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. शांति से हर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान तलाशा जा सकता है. इसलिए समस्या से हमें घबराना नहीं चाहिए, सफलता के लिए उनका समाधान तलाशना चाहिए.