” चिढ़ का क्या ” आप कुछ अच्छा करो “
_ कुछ लोग तो उस से भी चिढ़ जायेंगे !!
क्रिएटिव होने का अर्थ है, किसी भी काम को नये तरीके से करना, क्रिएटिविटी की आधारभूत जरुरत विश्वास है.
विश्वास यह कि कोई एक काम हर बार नये तरीके से किया जा सकता है.
विश्वास करते ही दिमाग आपके लिए काम में जुट जाता है.
याद रखें, औसत लोग हमेशा नये तरीके अपनाने से चिढ़ते हैं.
प्रिय रचनात्मक लोगों और कलाकारों,
अपनी आत्मा की रक्षा करें. यह विशेष पैदा होने, अपने जुनून का पालन करने और इस दुनिया में कला की रोशनी लाने की एक अकेली यात्रा है.
Dear creative people and artists,
Protect your soul . It is a lonely journey to be born special , to follow your passion and to bring the light of art in this world.