आदमी काम जिस उत्साह से शुरू करता है, चुनौतियां सामने आने पर उसका उत्साह ठंडा पड़ने लगता है. आप चुनौतियों से मत घबराना. चुनौतियों से घबराने लगोगे, समस्याओं से भागने लगोगे,
तो उनसे बाहर निकलने के ऑप्शन भी नहीं दिखेंगे. मन हताश हो जाएगा. ऐसा वही लोग करते हैं जिनके मन में हमेशा निराशा का भाव होता है.
सफलता के लिए आशावादी होना जरुरी है. आशावादी रहोगे तभी आपके भीतर मुश्किलों का हल तलाशने का जज्बा भी रहेगा.