सुविचार 2109

जो व्यक्ति अमीरी में खुशियाँ खोजता है, वह इस दुनिया का सबसे भ्रमित व्यक्ति है.
अमीरी आपके दिमाग़ में है-

वक्त रहते अपने दिमाग़ पर काबू रखना सीख लो वरना अगर उसने आप पर काबू कर लिया तो आपको तकलीफ़ तो बहुत होगी.!!

_ जब तक कमाना नहीं आएगा, तब तक सम्भालना भी नहीं आएगा !
_ अपने बच्चों को पैसे देकर अमीर बनाने की कोशिश मत कीजिए..
_ पर कमाने की विद्या और जीने का ढंग सिखाइए !
_ ज़िंदगी को गमलों के पौधों की तरह मत बना देना.. जिसे हर समय देख-रेख और सहारा चाहिए..
_ बल्कि पहाड़ों में उगते हुए पौधों की तरह बनो जिनका कोई ध्यान नहीं रखता, फिर भी हरे-भरे है …
_ कब तक सहारा तलाशते रहोगे.. ज़िंदगी कमजोर बनेगी..
_ जब ख़ुद अपना सहारा बनोगे “ज़िंदगी लहलाने लग जाएगी” !!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected