*. जिस दिन हमारी मौत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है.
* जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है.
* जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है.
* ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय.
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये.
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है.
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता.
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है.
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं.
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है.
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता, तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो.
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें.
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें.
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें.
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ.
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें.
बेहतर जीवन जीयें !!!