आपको एक भी आदमी ऐसा नहीं मिलेगा, जिसने बगैर प्रारंभिक संघर्ष के अपनी जीवन यात्रा तय की हो. अतः संघर्ष को अपना साथी बनाइये. क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति और महान विचारक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अपने संबोधन के दौरान अक्सर कहा करते थे, यदि आप पहले प्रयास में फेल कर जाते हैं, तो कभी भी हार मत मानिये, क्योंकि फेल का मतलब असफल होना नहीं है, बल्कि इसके अंग्रेजी चार शब्द “एफएआइएल” का अर्थ है “फर्स्ट अटेंप इन लर्निंग”.