सुविचार – बेहतरीन बाते – 227

बेहतरीन बाते

१. इबादत के वक़्त अपने दिल को क़ाबू मे रखो.

२. किसी के घर जाओ तो आँख को क़ाबू मे रखो.

३. किसी महफ़िल मे जाओ तो ज़बान पे क़ाबू रखो.

४. जब खाने बैठो तो पेट को क़ाबू मे रखो.

५. अपनी नेकियाँ और दूसरों की बुराई भूल जाओ.

६.  रब और मौत को हमेशा याद रखो.

जब तक आप बेहतर बनने की कोशिश नहीं करेंगे,

_तब तक कुछ भी बेहतर नहीं होगा.!!

अच्छा ही काफी नहीं है, आप को बेहतर बनना है..

_ बेहतर [ Better ] होने के लिए, _कड़ी मेहनत करनी पड़ती है..!!

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कुछ भी कहता है, उनकी बकवास मत समझो.!

_ क्योंकि आप उनसे बेहतर हैं, उनसे तेज़ हैं और आप बहुत बेहतर दिखते हैं.!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected