पानी को हाथ से पकडेंगे तो वो हाथ से छुट जायेगा,
उसे बहने दीजिये वो अपना रास्ता खुद बना लेगा,
कभी कभी जब परिस्थितिया समझ में ना आये तो,
जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व
तटस्थ होकर बस देखना चाहिए,
समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बना लेगा !!