सुविचार – तुझे क्या मिला ? – 245

तुझे क्या मिला ?

_ क्या तू सच में जीता.
_ अच्छा होता कि तू हार जाता.
_ तू तो जीत कर भी हारा ही है.
_ दुनिया में जो जीता वह भी हारा.
_ जो हारा वह तो हारा ही.
_ तूने क्या पाया ?
_ क्या करेगा इस जीत का.
_ किसको दिखायेगा, बताएगा.
_ खुशियाँ क्या मना पायेगा तू.
_ केवल बचा है तू और बना है सन्नाटे का बादसाह.
_ अपनी जीत के साथ अकेला खड़ा है.
_ तू जीता नहीं, हारा है.
_ तुझे क्या मिला ?

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected