जीवन में खुशी और आनंद लाने की जिम्मेवारी हमारी है.
ज्यादातर लोग शिकायत करते रहते हैं कि, _ दुनिया के लोग बहुत खराब हैं.
यानी सब अपने को अच्छा मानते हैं, _ और अपने सिवा दूसरे सभी लोगों को खराब मानते हैं.
पर असल में हम सब अपने लिए दुख चुनते हैं, _ तो जीवन में खुशी लाने की जिम्मेदारी भी हमारी है.
अगर हम खुश होंगे तो दूसरे खराब हैं, _ ये कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी ..
- “- शिकायत कम और शुक्र ज्यादा करने से ज़िन्दगी आसान हो जायेगी.-“