आप के आस पास के जो लोग नकारात्मक सोच रखते है. आप यह पक्का फैसला कर लें कि उन से सिर्फ ” हाय हैल्लो ” तक ही वास्ता रखेंगे, क्योंकि ऐसे लोग आप की सोच को भी अपने जैसा ही बना देंगे. अपने या किसी के भी बारे में नकारात्मक सोच रखने से आदमी कभी भी जीवन के प्रति उत्साहित नजर नहीं आएगा बल्कि उसे हर चीज दुखी व गलत नजर आएगी. जबकि सकारात्मक सोच वाले लोगों से आप हर पल कुछ न कुछ सीखेंगे और अपने को सफल बनाने के लिए हमेशा कोशिश करेंगे .