जीवन गतिशील है. जितना अधिक जीवन होता है उतना ही उसमें लचीलापन होता है.
आप जितने अधिक सुनम्य होंगे, उतने ही अधिक जीवन्त होंगें.
महत्व इसमें नहीं है कि आप जीवन में वर्ष जोड़ते चले जाएँ,
_ खूबी तो तब है जब आप अपने वर्षों को जीवन्त बना लें.
यदि आप लचीले [ resilient.] हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको रोक सके.