कभी कभार रोचक, परिपक्व एवम महत्वाकांक्षी बनने की कोशिश करता हूँ..
..कम ही ऐसे क्षण होते हैं जब मैं इन पर अडिग रहता हूँ,
वास्तव में मैं अपने जीवन मे स्थिर नहीं हूँ,
कई दफ़ा मैंने कई ऐसे निर्णय लिए हैं जो उल्टे मुझ पर ही भारी पड़े हैं और मैं उसे ड्राप कर दिया हूँ, ख़ैर! यह जीवन है..।।