आप अकेले हैं, चिन्ता की कोई बात नहीं.
_ इसका सीधा सा मतलब है कि आप इतने मजबूत हैं कि अपनी जिन्दगी अकेले जी सकते हैं और किसी पर आत्मनिर्भर नहीं हैं.
जिसने अकेले रह कर अकेलेपन को जीता.. उसने सब कुछ जीता..!!
जीवन में सबसे बड़ी ताकत है ‘ख़ुद पर निर्भर रहना’
_ जब आप दूसरों पर कम और ख़ुद पर ज्यादा भरोसा करने लगते हैं, तब आपकी असली शक्ति सामने आती है ;
_ आत्मनिर्भर व्यक्ति हालात से नहीं डरता, बल्कि उन्हें अपने अनुसार ढाल लेता है ;
_ “ख़ुद पर यकीन रखिए, क्योंकि आपकी सबसे बड़ी ताकत आप ख़ुद हैं.!!
खुद पर भरोसा रखें और अपना बोझ खुद उठाएं..
_ क्योंकि अगर दूसरों के सहारे चलेंगे तो ठोकर लगना तय है.!!
_ क्योंकि अगर दूसरों के सहारे चलेंगे तो ठोकर लगना तय है.!!
जीवन में किसी और की छाया में खड़े रहना, खुद के अस्तित्व को कमजोर कर देता है..
_ इसलिए खुद की नींव मजबूत करो.!!
_ इसलिए खुद की नींव मजबूत करो.!!
दूसरों के भरोसे रहने का शौक मत पालो..
_ कहीं वो खुद ही गिर पड़े, तो आपको कौन उठाएगा ?