किसी टीम का नेतृत्व संभालने के लिए व्यक्ति को बातचीत की कला में महारत हासिल होनी चाहिए. अधीनस्थ सहयोगियों से काम लेने और उन के साथ सही तालमेल बिठाने के लिए उन से बातचीत करनी जरुरी है. यह तभी संभव है जब अपने काम को ले कर व्यक्ति के पास साफ नजरिया हो. सही ढंग से काम करवाने का गुण भी लीडर में होना चाहिए.