पानी में परोपकार की भावना इतनी अधिक होती है कि.. वह बहाव में रुकावट बनने वाले पत्थरों के भी कोने घिस कर, उन्हें सुंदर बना देता है.
_ महान इंसान वही होता है.. जो परोपकार करता है,
_ बाधा बन कर आने वालों को भी.. अपनी संगति के प्रभाव से अपने जैसा महान बना लेता है..!!
संगति का प्रभाव व्यक्ति पर बहुत पड़ता है,
_ अच्छी संगति व्यक्ति को आगे बढ़ाती है बुरे लोगो की संगति व्यक्ति को पीछे कर देती है,
_ वहाँ मात्र पछतावा के कुछ नही मिलता,
_ इसलिए महान लोग कह गए हैं ऐसे लोगो की संगति नही करनी चाहिए.!!