सुविचार 2985

13486967734_4342b25203

“अंधकार से अंधकार को दूर नहीं किया जा सकता है, केवल प्रकाश से ही ऐसा किया जा सकता है.” इसलिए आप अपना नजरिया बदलें, सफलता संभव है. आप का प्रयास सही है. आप अपने मकसद को ले कर दृढ़संकल्पित हैं. आप के प्रयास में ईमानदारी है. आप इन सब बातों पर खुद को केंद्रित करें. आप पायेंगे कि जिन बातों को ले कर आप घोर निराशा से घिर चुके थे, वह या तो आप से दूर हो चुकी है या उन में ही आशा कि भरपूर रोशनी दिख रही है.

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected