बुरा नहीं लगता…..
धैर्य और संतोष हो तो निर्धनता बुरी नहीं लगती, कपड़े साधारण भी हो किन्तु साफ़ सुथरे और धुले हुए हो तो बुरे नहीं लगते, भोजन सादा हो पर ताजा और गरम हो तो बुरा नहीं लगता, सेवा भावी और मधुर भाषी कुरूप भी हो तो भी बुरा नहीं लगता, घर छोटा और साधारण हो पर साफ़ सुथरा व्यवस्थित हो तो बुरा नहीं लगता, तन स्वस्थ और मन प्रसन्न हो तो कुछ भी बुरा नहीं लगता !!!