दुनिया के सभी शास्त्र, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों,
मनुष्य को उत्तम आचार- विचार करने की शिक्षा दे रहे हैं.
किसी व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी है तो वो है शिक्षा, _ शिक्षा एक ऐसा सूरज है जो अपना प्रकाश मनुष्य पर डालता है, और इससे प्रवर्तित किरणें न केवल परिवार, समाज, देश बल्कि सारी दुनियाँ को चमकाती है, _
_ शिक्षा मनुष्य के अंदर एक ऐसा परफ्यूम है जो अपनी खुशबु से समाज को लगातार सुगन्धित करती रहती है.