आज मजा कल सजा …..
कर्ज लेते समय तो राहत मालूम होती है पर चुकाते समय बहुत कष्ट होता है,
दुष्ट के साथ मित्रता शुरुवात में अच्छी लगती है पर आगे जाकर दुःख होता है,
मन में उठी गलत कामनाओं की पूर्ति के समय तो आनंद मिलता है पर बाद मैं जाकर तकलीफ उठानी पड़ती है,
बिना आगा पीछा सोचे हुए काम करना तो आसान है पर परिणाम कष्ट देने वाले ही होते है !!