जीवन की सबसे बड़ी निराशा है, उन लोगों का साथ छूट जाना, जो आपकी ज़िंदगी का हिस्सा थे, _
_ सबसे कठिन है अलविदा कहना, __ पर उससे भी ज्यादा पीड़ादायी हैं, अलविदा भी न कह पाना ..
जो जा रहा है उसे जाने दो, ‘उसका रूकना’ रह जाना नहीं होगा.
_ वो तय कर चुका है जाना, अब बस तुम्हें विदा करना होगा..!!
कभी-कभी ऐसा लगता है कि सबसे खूबसूरत चीज है बिना कुछ कहे, बिना अलविदा कहे चले जाना.
_ क्योंकि जब आप चुपचाप किसी की ज़िंदगी से चुपचाप चले जाते हैं, तो आप अपने पीछे एक अंतहीन इंतज़ार छोड़ जाते हैं –
जो आपको उस शख़्स में हमेशा जीवित रखता है,
_ आप चले तो जाते हैं, मगर मरते नहीं बल्कि उस इंतज़ार में साँस लेते रहते हैं, हर रोज़, हर पल..!!