जीवन की सबसे बड़ी निराशा है, उन लोगों का साथ छूट जाना, जो आपकी ज़िंदगी का हिस्सा थे, _
_ सबसे कठिन है अलविदा कहना, __ पर उससे भी ज्यादा पीड़ादायी हैं, अलविदा भी न कह पाना ..
जो जा रहा है उसे जाने दो, ‘उसका रूकना’ रह जाना नहीं होगा.
_ वो तय कर चुका है जाना, अब बस तुम्हें विदा करना होगा..!!