आप भले ही किसी को मुँह से गाली न दें, लेकिन अगर आपने मन में बुरे विचार रखे तो आपने उस इन्सान की तरफ नकारात्मक ऊर्जा भेज दी है. इसलिए कभी किसी के बारे में गलत न सोचें, आपका यह नकारात्मक विचार घूम- फिर कर आपके ऊपर ही असर करेगा.
जिन्हें गाली देने में बड़ा रस आता है, आत्मतुष्टि या वीरता का आभास होता है ; जान लें कि गालियां आपकी बौद्धिक नपुंसकता और दिवालिएपन का प्रमाण है,
_ चाहे किसी को भी दी गई हों, __ तीसमारखां हैं तो विचार से विचार का जवाब दीजिए..