ज़िंदगी में अगर कोई रोकने टोकने वाला है तो उसका शुक्र मानिए,
_क्यूँकि जिन बाग़ों में माली नहीं होते वो बड़ी जल्दी उजड़ जाते हैं !!
हमारी ज़िंदगी में बागों के मानिंद कई फूल जुड़े होते हैं.
_ हर किसी की रंगत व खूबियां भिन्न होती है.
_ लेकिन ये सभी हमारी ज़िंदगी महकाते जरूर हैं.
_ एक फूल के मुरझा जाने से हम पूरे बाग को नहीं छोड़ देते.
_बल्कि ये प्रयास करते हैं कि दूसरे फूल खिलते रहें.
_ बस यही ज़िन्दगी है…