सुविचार 3649

किसी के कहने भर से या कान भरने बस से _यदि आप किसी अन्य से संबंध में खटास ले आते हैं तो _ यकीनन आपका व्यक्तिव व आपकी समझ दोयम दर्जे की है,;  अतः आपका दूर रहना ही ठीक है..!!
हम जीवन कि खटास में ही ज्यादा सजग और होशमंद जीवन जीते हैं,

_ जैसे ही जीवन में मिठास आती है, हम जीवन के प्रति लापरवाह हो जाते हैं.!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected