जीवन में आपको कई बार हार का सामना करना पड़ेगा,
_लेकिन खुद को कभी हारने मत दीजिये.!!
हारता वो है जो शिकायतें बार बार करता है,
और जीतता वो है जो कोशिशें हज़ार करता है.
चिल्ला कर सुनाई गई शिकायतें सबको सुनाई देती हैं,
_अनकही पीड़ाओं का श्रोता कोई नहीं होता..!!