वो सारे काम अपने जीवन में लाइए जिनसे ऊँचे विचार बढ़ते हैं, मन में सफ़ाई आती है, दृष्टि में पैनापन आता है.
अच्छी, ऊँची, किताबें पढ़िए ! दुनिया में ख़ूब भ्रमण करिए ! अलग-अलग लोगों को, उनके देशों को, उनकी संस्कृतियों को समझिए !
अपनी सीमाओं को चुनौती दीजिए ! कलाओं में महारथ हासिल कीजिए !
इन सब चीज़ों को जीवन में महत्व दीजिए.
हमें एक ऎसी संस्कृति चाहिए, जो जीवन जीने की कला और जीवन को शान्ति से जीने की आस्था और निष्ठां पर खड़ी हो.




