हम सभी को जीवन में कुछ निर्णय ऐसे भी करने पड़ते हैं,
जो हमे खुद को पसंद नहीं होते हैं पर किसी दूसरे की खुशी के लिए करने पड़ते हैं.
जीवन में कुछ निर्णय अत्यंत ही महत्वपूर्ण होते हैं,
_क्योंकि उन पर आगे की राह निर्भर करती है.
गलत निर्णय लेना जीवन का एक हिस्सा है. _अपने बुरे निर्णयों के लिए दूसरों को दोष देना अपरिपक्वता है.
Making bad decisions is a part of life. Blaming others for your bad decisions is immature.