सुविचार 3990

यह संसार सम्भावनाओं से भरा हुआ है. यहाँ सम्भव घटना के घटने की तो पूरी सम्भावना है ही, _ सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि यहाँ असम्भव लगने वाली घटना के भी घट जाने की पूरी सम्भावना है.

सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है..

_ असम्भव से भी आगे निकल जाना…
घटनाओं का वास्तविक विश्लेषण वही कर सकते हैं, जिनके साथ घटना घटित हुई है,
_ बाक़ी लोग सिर्फ क़यास ही लगा सकते हैं, ‘जो सही हो न हो’ निश्चित नहीं कहा जा सकता…!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected