यह संसार सम्भावनाओं से भरा हुआ है. यहाँ सम्भव घटना के घटने की तो पूरी सम्भावना है ही, _ सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि यहाँ असम्भव लगने वाली घटना के भी घट जाने की पूरी सम्भावना है.
यह संसार सम्भावनाओं से भरा हुआ है. यहाँ सम्भव घटना के घटने की तो पूरी सम्भावना है ही, _ सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि यहाँ असम्भव लगने वाली घटना के भी घट जाने की पूरी सम्भावना है.
सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है..
_ असम्भव से भी आगे निकल जाना…
घटनाओं का वास्तविक विश्लेषण वही कर सकते हैं, जिनके साथ घटना घटित हुई है,
_ बाक़ी लोग सिर्फ क़यास ही लगा सकते हैं, ‘जो सही हो न हो’ निश्चित नहीं कहा जा सकता…!