अनेक प्रश्न ऐसे होते हैं, जिनके जवाब उम्र ख़त्म होने तक भी नहीं मिलते..
_ उन प्रश्नों में निहित अनेक रहस्य ऐसे होते हैं,
_ जो आदमी की अर्थी के साथ ही दफ़न होते हैं और कोई उन्हें जान नहीं पाता.
_ मनुष्य शायद इसीलिए रोता हुआ इस दुनिया में आता है कि जाते वक़्त उसे अपने साथ न जाने कितना बोझ ढो कर ले जाना पड़े.
_ वह खाली हाथ इस दुनिया में आता ज़रूर है, लेकिन खाली हाथ जाता नहीं.
_ किसी के साथ कभी न बाॅंटे गए दुःख भरे रहस्य, ग्लानि, पछतावे की गठड़ियाँ उसके साथ होती हैं.