“जिंदगी के सबसे कीमती सबक, तकलीफों के जरिए ही मिला करते हैं,”
जिंदगी जीना आसान नहीं, बहुत बड़ा काम है.
कुछ दर्द केवल दर्द नहीं होते, बल्कि खुद के लिए सबक भी होते हैं.
अपने मन में किसी के प्रति नफरत मत रखो,
_ लेकिन उन्होंने आप को सबक क्या दिया, ये भी मत भूलो..!!
अगर आपने कल जो किया वह अभी भी आपको बड़ा लगता है,
_ तो आपने आज ज्यादा कुछ नहीं किया है.