“जब तक जीना तब तक सीखना !
_ अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!”
जीवन रोज नए-नए अनुभव देता है,
_जीवन को समझ लेना लगभग असंभव है, खासकर आम आदमी के लिए..
हो सकता है आपका अनुभव आपके लिए सही हो,
_पर इसे औरों पर थोपना तर्क संगत नहीं..!!
ज़िन्दगी में सही फ़ैसले हमेशा अनुभवों के बल पर लिए जाते हैं,
_ और अनुभव हमेशा ग़लत फ़ैसलों के ज़रिए प्राप्त होते हैं.
आपको मलाई तो चाहिए, _ लेकिन दूध ठंडा ना करना पड़े ?
ऐसे कैसे संभव है ?