समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे, तो समझ लो
.. उसके आत्मसम्मान को कहीं ना कहीं ठेस पहुंची है..
अपना आत्मसम्मान बनाए रखें,
_ हर चीज और हर बात.. किसी से प्रसाद की तरह न बांटे..!!
अपने आत्मसम्मान से समझौते कर व्यवहार बचाने वाले लोग मेरे दिमाग से बाहर है..!!
जब आप किसी को अपने आत्मसम्मान के साथ खेलने का मौका देना बंद कर देते हैं,
_ तो वो ऐसे दिखाने लगता है कि आपके साथ रिश्ता निभाना बहुत मुश्किल है..!!
संबंध का अर्थ है..पीठ पीछे भी सम्मान !!
अपने सम्मान और गरिमा के साथ कभी समझौता मत करिये,
_ यदि आपने एक बार समझौता कर लिया – तो आपको जीवन भर जिल्लत महसूस करना होगी और आप अपनी ही नज़रों में गिर जायेंगे,
_ बेहतर है कि आप आपके साथ किसी भी तरह का मूर्खतापूर्ण या अमानवीय व्यवहार करने वाले को ऐसा सबक सीखाएँ कि वह किसी से जीवन में कभी बदतमीजी करने की हिम्मत ना करें और कानूनी रास्ते भी खुले हैं सबके लिये..!!